बिजनौर, मई 14 -- ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्र सोबान खालिद पुत्र डॉ. खालिद ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नहटौर टॉप किया। वहीं वैभव त्यागी पुत्र संदीप कुमार त्यागी ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व अभिनव कुमार पुत्र श्री निपेन्द्र सिंह ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य इदरीस अहमद ने बताया कक्षा 12वीं मानविकी छात्रा गौरी त्यागी पुत्री प्रमोद त्यागी ने 95 प्रतिशत अंक प्रथम, कक्षा 12वीं वाणिज्य की छात्रा जसमिन्दर कौर पुत्री गुरदीप सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय व कक्षा 12वीं पीसीएम दीपिका रानी पुत्री राजीव कुमार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल अध्यक्ष इं. आशीष सिंघल ने सभी सफल छात्र - छात्राओं व शिक्...