मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई से पढ़नेवाले विद्यार्थियों की संख्या में 10वीं बोर्ड से लेकर 12वीं बोर्ड तक में 30 राज्यों से आगे बिहार के बच्चे हैं, लेकिन पास होने में काफी पीछे हैं। पास होने में 10वीं बोर्ड में 10 तो 12वीं बोर्ड में महज 3 राज्यों से आगे बिहार के बच्चे हैं। 10वीं बोर्ड की अपेक्षा 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की स्थिति जिले समेत सूबे में अन्य राज्यों की अपेक्षा खराब है। 10वीं बोर्ड में जहां जिले का पास प्रतिशत लगभग 95 फीसदी है वहीं सूबे का पास प्रतिशत 91.78 फीसदी है। 12वीं बोर्ड में जिले का लगभग 80 फीसदी तो सूबे का 78.83 फीसदी रिजल्ट इस साल रहा है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट ये गवाही दे रहे हैं। इसमें भी लड़के काफी पीछे हैं। 12वीं बोर्ड में पास होने में बिहार के छात्र महज एक राज्य से आगे हैं वहीं छा...