कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा देनेवाले छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इसी बदलाव के अनुरूप इस बार का सैंपल पेपर भी जारी गिया गया है। इस बार बोर्ड की ओर से जारी सैंपल पेपर पर अगर गौर करें तो यह पता चलता है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड में इस बार साइंस-सोशल साइंस में अलग अलग सेक्शन में प्रश्नपत्र बंटे होंगे। बोर्ड की ओर से जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार, इस बार साइंस में बायो, फिजिक्स, केमेस्ट्री यानी सभी विषयों के अलग-अलग सेक्शन होंगे। कोडरमा जिले के कई शिक्षाविदों के अनुसार, इसी तरह सोशल साइंस में भूगोल, इतिहास और नागरिक शास्त्र का भी अलग-अलग सेक्शन तय किए गए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड में अब तक तीनों पार्ट के सवाल रहते थे। मगर इस बार से यह बदलाव किया गया है। एक्सपर्ट...