गढ़वा, मई 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जीएन कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। निदेशक ने कहा यह परिणाम विद्यालय की मेहनत, अनुशासन व सतत गुणवत्ता की भावना को दर्शाता है। सभी 150 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्कूल के आदर्श राज ने सर्वाधिक अंक 88% लाकर स्कूल में अव्वल रहा। वहीं आशुतोष कुमार अभिषेक 86% अंक लाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे। रिया कुमारी 86% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। उनके अलावा शौर्य राज 83%, सत्यम कुमार 83%,आदित्य प्रकाश 83, प्रियांशु कुमार गुप्ता 81%, साक्षी कुमारी 80%, निक्की यादव 80% और आयुष राज ने 80% अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉप 10 रहे। 150 विद्यार्थियों ने 81 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक लाए। उक्त उपलब्धि सभी सफल विद्यर्थियों के मेहनत, ...