बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- 10वीं बार शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश 29 को आएंगे पैतृक गांव कल्याण बिगहा पिता कविराज स्व. राम लखन सिंह की 48वीं पुण्यतिथि समारोह में होंगे शामिल श्रद्धांजलि सभा की चल रही भव्य तैयारी, परिवार समेत सीएम आएंगे गांव फोटो : कल्याण बिगहा पार्क : हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा गांव स्थित कविराज राम लखन सिंह वाटिका, जहां परिवार समेत आएंगे सीएम नीतीश कुमार। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। दसवीं बार सीएम की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा में 29 नवंबर को आएंगे। वे अपने पिता वैद्य कविराज स्व. राम लखन सिंह की 48वीं पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। इसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। कविराज राम लखन सिंह वाटिका को सजाया संवारा जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बड़े भाई सतीश कुमार और पुत...