बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- 10वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण ऐतिहासिक : ब्रजराज चौहान शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार की राजनीति में एक बार फिर इतिहास रचते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण के साथ ही पूरे राज्य में विकास, सुशासन और अस्थिरता की नई उम्मीदें जाग उठी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तथा शेखपुरा विधानसभा प्रभारी ब्रजराज चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का पुनः मुख्यमंत्री बनना यह साबित करता है कि बिहार की जनता आज भी उनके नेतृत्व पर अटूट भरोसा रखती है। उन्होंने कहा है कि बीते वर्ष में मुख्यमंत्री जी ने जिस तरह से ...