नई दिल्ली, जुलाई 17 -- मल्टीबैगर कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। संवर्धन मदरसन 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर अपने निवेशकों को 1 बोनस शेयर देगी। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 18 जुलाई 2025 है। साल 2000 से लेकर अब तक यह 10वां मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। ऑटो कंपोनेंट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर गुरुवार को 155.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने कब-कब बांटे हैं बोनस शेयरसंवर्धन मदरसन इंटरनेशनल साल 2000 से लेकर अब तक 10वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है। मल्टीबैगर कंपनी ने साल 2000, साल 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 और 2022 में पहले ही बोनस शेयर बांट चुकी है। अब कंपनी 2025 में 10वां बोनस शेयर बांटने जा...