नई दिल्ली, जुलाई 22 -- बॉलीवुड में 'हम', 'आंखें' और 'खुदा 'गवाह' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोदकर ने सिनेमा जगत से दूर होने की अपनी वजह बताई है। शिल्पा ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि विदेश में सुकून की जिंदगी जी सकें। शिल्पा शिरोदकर ने एक हालिया इंटरव्यू में अपरेश रंजीत के साथ शादी, बैंकर बनने, डबल एमबीए करने और जिंदगी की दिशा बदलने जैसे तमाम सवालों के जवाब दिए। दरअसल शिल्पा शिरोदकर न्यूजीलैंड चली गई थीं, और उन्हें अपने इस फैसले पर कभी पछतावा नहीं हुआ।फिल्में छोड़कर इस चीज को करती थीं मिस शिल्पा शिरोदकर ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, "मुझे ब्रेक लेने का कोई पछतावा नहीं है। मैं बिजी रहने को मिस करती हूं, लेकिन मैंने इतने स्वीट, अच्छे और सादा इंसान से शादी की है और मुझे अपनी जिंदगी शुरू करने क...