नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भारतीय नौसेना ने संगीत में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहद खास अवसर पेश किया है। नौसेना ने अग्निवीर (MR) म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। यह भर्ती विशेष तौर पर उन युवाओं के लिए है जो किसी भारतीय या विदेशी वाद्य यंत्र जैसे कीबोर्ड, गिटार, ड्रम, बांसुरी आदि को बजाने में दक्ष हैं और संगीत के साथ-साथ देशसेवा का सपना भी संजोए हुए हैं।13 जुलाई तक करें आवेदन इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, और 13 जुलाई 2025 आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।क्या है योग्यता? शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा किसी मान्यता प...