नई दिल्ली, जून 20 -- अगर आपने 10वीं तक पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो जुलाई 2025 आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। देश के अलग-अलग विभागों में 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी संख्या में नौकरियां निकली हैं। चाहे बात हो असम राइफल्स की भर्ती की, बीईसीआईएल (BECIL) के वैकेंसी की या फिर KDMC और इंडिया ऑप्टेल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की, हर तरफ अवसर ही अवसर हैं। आइए जानते हैं जुलाई 2025 की उन टॉप सरकारी नौकरियों के बारे में जो खास तौर पर 10वीं पास युवाओं के लिए हैं।1. असम राइफल्स भर्ती 2025 - कुल 79 पदआवेदन मोड: ऑफलाइनअंतिम तारीख: 21 जुलाई 2025योग्यता: 10वीं पास (राइफलमैन, सफाई कर्मचारी), ITI/12वीं पास (तकनीकी पदों के लिए)पद: राइफलमैन/राइफलवुमन, ड्राफ्ट्समैन, रेडियो मैकेनिक, सफाईकर्मी व अन्यचयन प्रक्रिया: फिजिकल टेस्ट + डॉक्युमेंट ...