बिजनौर, मई 14 -- अमन देवल मॉर्डन ऐरा पब्लिक स्कूल बिजनौर ने सीबीएसई 10वीं में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। अमन इंजीनियर बनना चाहता है। क्रिकेट खेलने का शौकीन अमन कहते हैं कि अपने सपने को पूरा करने के लिए मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। कस्सावान निवासी बाबूराम और ममता देवल के बेटे अमन देवल ने सीबीएसई दसवीं में जिला टॉप किया है। अमन देवल ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अमन देवल बताते हैं कि उनके पिता इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह भी इंजीनियर बनना चाहते हैं। अमन देवल ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के दौरान 8 घंटे पढ़ाई की है। कोचिंग नहीं की है और सोशल मीडिया पर नहीं है। अमन देवल बताते हैं कि उन्हें क्रिकेट खेलना और किताबों को पढ़ना खूब पसंद है। समय मिलने पर वह क्रिकेट खेलते हैं और मैच भी खूब देखते हैं। अमन ने बताया कि उनके पास...