हजारीबाग, नवम्बर 30 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। शहर के कर्जन ग्राउंड में 10वीं जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया। 20 से 50 मीटर दूरी तक की विभिन्न स्पर्धाओं में मिनी, जूनियर तथा कंपाउंड सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी एवं कैलाश राम, युवा समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि में चंदेश्वर दास, अजित साहू, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, थाना प्रभारी अजित कुमार, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार, नीलम कुमारी, आर्यन कुमार और अलीशबा टुडू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद ...