नई दिल्ली, जनवरी 29 -- UPMSP UP Board 10th Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं अगले माह 24 फरवरी से शुरू होंगी। यानी अब एग्जाम में एक माह से भी कम का समय रह गया है। 10वीं के छात्र अकसर गणित विषय को लेकर टेंशन में रहते हैं। गणित का नाम सुनते ही बहुतों के माथे पर पसीना आ जाता है। बहुत से छात्र तो ऐसे होते हैं जो अच्छी तैयारी करने के बावजूद गणित का पेपर देख नर्वस हो जाते हैं और एग्जाम खराब कर आते हैं। छात्रों की मदद के लिए यूपी बोर्ड ने 10वीं के गणित विषय को लेकर 15 टिप्स जारी किए हैं।यहां देखें टिप्स के 15 बिंदु - 1. सबसे पहले गणित के सिलेबस को अपनी सुविधा के अनुसार बचे हुए दिनों में विभाजित कर लें जिसमें कठिन टॉपिक के लिए ज्यादा समय तय करें। 2. चैप्टर वाइज सूत्रों की सूची बनाकर अपने स्टडी रूप में चिपका ले व उन्हें कठस्थ याद करें। 3. अ...