रांची, जून 30 -- रातू, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, काठीटांड़ में सोमवार को सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण कक्षा दशम के भैया-बहनों के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सचिव लखन प्रसाद साहू द्वारा भैया-बहनों का मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय में भैया-बहनों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखन प्रसाद साहू के सौजन्य से उपहार भेंट किया गया। वहीं समिति सदस्य कन्हाई साहू का मार्गदर्शन भी भैया बहनो को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्यों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...