बलिया, फरवरी 15 -- बलिया, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शनिवार को जिले के 18 केंद्रों पर आरम्भ हो गयीं। पहले दिन हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जिले में 10वीं की परीक्षा में कुल 9600 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक हुई। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गेट पर ही चेकिंग की गयी। सभी केन्द्रों पर पहले दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। पहले दिन फीजिकल एजुकेशन की होगी। 12वीं के लिए कुल 7200 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार 10वीं और 12वीं को मिलाकर कुल 16 हजार 800 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि 10वीं की परीक्...