गढ़वा, मई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड दिल्ली के द्वारा घोषित कक्षा 12वीं व 10वीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12वीं से स्कूल के कुल 39 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। उनका परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। उसी तरह कक्षा दसवीं के बच्चों का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं से स्नेहलता कुमारी 96% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। वहीं टॉप टेन में अनुष्का केसरी ने 94.4, सृष्टि प्रिया ने 92.6, गौरव कुमार दुबे ने 91, रिमझिम कुमारी 90.6, श्रीजा केसरी और अंकित राज आदित्य ने बराबर-बराबर 90, सामिया आफरीन और आरोही विश्वकर्मा 89.7 प्रतिशत, तेजस राज विश्वकर्मा और इमरान अंसारी 87.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा दसवीं में कुल 170 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्र...