समस्तीपुर, मई 15 -- दलसिंहसराय। शहर के गोसपुर रोड स्थित सेंट स्टीफन स्कूल के कई छात्रों ने सीबीएसई 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपनी मेधा प्रमाणित की है। आदित्य प्रकाश 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है। प्रत्यूष राज ने 93.8 प्रतिशत तथा आकाश कुमार ने 92.80 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाव्या राज एवं तृप्ति कुमारी समेत कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। स्कूल के मुख्य प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह, अध्यक्ष निशांत राज, प्राचार्य डॉ. सुजाता जगदीश एवं प्रबंधक आनन्द कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...