गिरडीह, मई 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के शास्त्री नगर से एक बहुत ही दुख की खबर सामने आई है। यहां सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में असफल होने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार की है। बताया जा रहा है कि छात्र परीक्षा में फेल होने से गहरे मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) में चला गया था। मृतक छात्र के पिता की मेडिकल दुकान है। वह अपने पिता का एकलौता पुत्र था। मृतक शहर के बीएनएस डीएवी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को सीबीएसई 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से छात्र काफी तनाव में था। इसी बीच बुधवार को उसने ऐसा कदम उठाया कि पूरे घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे परंतु चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नह...