फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- धर्मगुरु सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज एक नाबालिग को भी पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा पलवल,संवाददाता। दसवीं कक्षा की छात्रा का जबरन धर्मांतरण करवाने का प्रयास करने और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया और एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीएसपी नरेंद्र खटाना के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि 25 सितंबर को शाम करीब छह बजे वह घर पहुंचा तो उसकी 15 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। वह पत्नी और अन्य परिजन के साथ खोजने के लिए गांव में निकले तो एक धार्मिक स्थल से बेटी के चिल्लाने की ...