पटना, अक्टूबर 8 -- पटना, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य गुरुवार से दसवीं 2025 का मूल प्रवेश पत्र डीईओ कार्यालय सैदपुर से प्राप्त कर सकते हैं। मूल प्रमाण पत्र शुक्रवार तक प्राप्त किया जा सकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने कहा है कि निर्धारित अवधि में संबंधित संस्थान के प्राचार्य इसे प्राप्त कर अपने संस्थान के संबंधित विद्यार्थियों को वितरण कर देंगे। उन्होंने कहा है कि नहीं प्राप्त करने पर सारी जवाबदेही प्राचार्य की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...