गढ़वा, मई 18 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल में रविवार को चार दिवसीय समर कैंप समारोह सह 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सह सेल डीजीएम एसयू मेदा, सीताराम पाठक, अरविंद पाठक व प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद विद्यालय के संस्कृत शिक्षक प्रवीण पांडेय के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के बच्चों के अलावा संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। समर कैंप के विषय में बताते हुए प्राचार्य राजेंद्र ने कहा कि छुट्टियों में हमारे बच्चे कुछ स्पेशल सीखें उसके लिए हम सभी शिक्षकों ने मिलकर निर्णय लिया कि बच्चों को चार दिन के अ...