गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2024 की शुरू हो गई है। वहीं हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। सीबीएसई की ओर से जिले में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कक्षा 10 के 20573 और कक्षा 12 के 15751 छात्र परीक्षा देंगे।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की नोडल अधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई। हालांकि 12वीं की मुख्य विषय की परीक्षाएं 19 फरवरी से तथा 10वीं की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखा गया है। परीक्षा एक ही सत्र में आयोजित होगी। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बोर्ड ने पहले ही सैंपल पेपर जारी किए थे और परीक्षा का पैटर्न बताया था। ...