लातेहार, जून 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। खरवार लोक सेवक संघ, झारखंड की ओर से वर्ष 2024-25 में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल छात्र व छात्राओं को शहर के एक होटल में सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खरवार मौजूद थे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है। आदिवासी खरवार समाज बहुत पीछे था पर आज अपनी मेहनत से हर जगह अपनी जगह बनायी है। समाज के लोग संस्कृति और अपनी सभ्यता व धरोहर को बचाते हुए अपनी एक पहचान बना रहे है। खरवार लोक सेवक संघ झारखंड का निर्माण किया गया है। संघ का मुख्य उद्देश्य समाज में जो शिक्षा से वंचित रह जा रहे है,आर्थिक कारणों से वैसे लोगों को शिक्षा उपलब्ध करना है। जिनके माता पिता नहीं हैं, वैसे बच्चों को हर सुविधा मुहैया कराना है। खरवार समाज में ...