धनबाद, मई 15 -- धनबाद। सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में गोल धनबाद के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेंटर डायरेक्टर संजय आनंद ने बताया कि 10वीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृष्णा कुमार गोल धनबाद के टॉपर बने। कृष्णा ने झारखंड में दूसरा स्थान प्राप्त कर धनबाद का मान बढ़ाया है। हर्षिता मिश्रा 94 फीसदी, दीपक कुमार 91 प्रतिशत, राजवीर 90 प्रतिशत, चिराग 90 प्रतिशत, दर्श 90 प्रतिशत, प्रतिक्षा 85 प्रतिशत, इच्छा ने 85 प्रतिशत अंक लाकर मां-पिता, शिक्षकों व संस्थान को गौरवान्वित किया। 12वीं में 94.8 प्रतिशत लाने वाली श्रेया दास, आकृति कुमारी 94.6 प्रतिशत, शिवम कुमार 93.4 प्रतिशत एवं राजनंदनी ने 90 प्रतिशत मार्क्स के साथ नीट में भी अच्छे स्कोर से सफल होने की उम्मीद जताई। गोल के छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...