रांची, मई 13 -- खलारी, प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली के 10वीं एवं 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। दोपहर बाद आए विद्यालय के शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम में सभी छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण घोषित हुए। दसवीं कक्षा में मो.ओवैस सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे और 12वीं कक्षा में कुमारी अनंत्या ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रथम पांच विद्यार्थी में कक्षा दसवीं के ओवैस 98.6% अंकों से विद्यालय टॉपर रहे। वहीं ऋषा रौशन 96.0% अंक से द्वितीय, शिवांशी एवं तान्या राज 95.2% अंक से तृतीय, सुमन कुमारी एवं शैन्वी कुमारी 95.0% अंक से चतुर्थ और पुष्कर कुमार तिवारी 94.2% अंकों से पंचम स्थान पर उतीर्ण रहे। जबकि कक्षा 12वीं अनंत...