पटना, सितम्बर 23 -- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में स्वतंत्र कोटि के रूप से शामिल होने वाले विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर 25 सितंबर तक अपलोड करना है। बिहार बोर्ड ने इसे लेकर सूचना जारी की है। बोर्ड ने कहा कि यह पंजीयन कार्ड अपलोड करने का अंतिम अवसर होगा। बोर्ड ने कहा कि जिन गैर अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता एक अक्टूबर 2023 से चार जून 2024 की अवधि में निलंबित की गई है उन विद्यालय के विद्यार्थियों का दूसरे राजकीयकृत विद्यालयों से स्वतंत्र कोटि के छात्र के रूप में 10 से 28 सितंबर की अवधि में पंजीयन/अनुमति आवेदन भराया गया है। इन्हीं में से जिनका अब तक समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर हस्ताक्षरित पंजीयन कार्ड नहीं अपलोड हुआ है, उनके लिए यह मौका दिया गया है। बोर...