कानपुर, जनवरी 14 -- डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में 10वां सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्र सेवा में पूर्व सैनिकों (एरट) द्वारा किए गए अमूल्य योगदान, अदम्य साहस, निष्ठा एवं त्याग का स्मरण करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। डीएम कपिल सिंह ने देश की संप्रभुता एवं अखंडता की रक्षा में पूर्व सैनिकों की महत्वपूर्ण एवं अनुकरणीय भूमिका को नमन किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को उनके उत्कृष्ट सेवाभाव एवं सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में सम्मानित किया गया। संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर अंकित सक्सेना द्वारा किया गया। उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन की सतत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। समापन अवसर पर सश...