मधुबनी, अक्टूबर 17 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड के हिसार गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय तकिया टोल में बंद विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को आक्रोशित बच्चों ने अनुपस्थित एचएम व शिक्षकों के खिलाफ जमकर हो-हंगामा किया। दरअसल सुबह साढ़े दस बजे विद्यालय में बच्चे पहुंचे थे लेकिन उस समय विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। विद्यालय के एचएम भी अनुपस्थित थे। कार्यालय व क्लास रूम में ताला लगा हुआ रहा। आक्रोशित बच्चों के साथ बंद विद्यालय में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। स्कूल के एचएम व शिक्षक लापरवाही कर रहे हैं। बच्चे समय पर विद्यालय पहुंच जाते हैं लेकिन एचएम व शिक्षक प्रायः विलंब से विद्यालय पहुंचते है और समय से पहले विद्यालय बंद कर चले भी जाते हैं। आएदिन स्कूल में शिक्षकों के देर से पहु...