मऊ, फरवरी 8 -- मऊ। जनपद में करीब 1.94 लाख किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि इन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवाई है। अबतक सिर्फ करीब 1.11 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री बनवाई है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवाने पर पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। जिले में लगभग तीन लाख 35 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग में है। इसमें 3 लाख 6 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेते हैं। इनकों एक वर्ष में छह हजार रुपये सीधे खाते में दिया जाता है। वहीं, अब किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराना होगा। भारत सरकार की एग्रीस्टैंक परियोजना के तहत सभी गांवों की जियो रिफरेंस मैप तैयार करने तथा डिजिटल क्राप सर्वे के माध्यम से बोई गई ...