बुलंदशहर, अक्टूबर 15 -- तहसील क्षेत्र के गांव डाबर में डेयरियों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर दूध से निर्मित अस्वच्छकर अवस्था में मिले एक लाख 93 हजार रुपए के खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया। साथ ही 48 हजार रुपए के घी को सीज किया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की ओर से छापामार कार्रवाई को देख डेयरी संचालकों के बीच हलचल बढ़ गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खुर्जा देहात के ग्राम-डावर में सिंथेटिक दूध, मावा, पनीर बनाने की सूचना पर सन्दीप कुमार गौड़ द्वारा संचालित अम्बे डेयरी की निर्माणशाला पर छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर प्रतिष्ठान में पनीर व दूध इत्यादि खाद्य पदार्थ विक्रयार्थ संग्रहित पाये गये। मानक के अनुरूप नहीं होने के संदेह के आधार पर दूध, रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल,...