धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल किट दी जाएगी। स्कूल किट के लिए धनबाद के 1,91,056 छात्र-छात्राएं के लिए एक करोड़ रुपए (1,03,61,000 रुपए) की राशि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने राशि आवंटित कर दी है। इनमें पिछले वर्ष की बची हुई राशि 11.53 लाख रुपए भी शामिल है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी आदेश में कहा है कि बच्चों को किट के तहत पेंसिल, रबर-कटर व पेन दिया जाएगा। कक्षा एक से दो के बच्चों के लिए 25 रुपए, कक्षा तीन से पांच के लिए 30 व कक्षा छह से 8 के बच्चों को 30 रुपए निर्धारित है। धनबाद में कक्षा एक व दो में 43,228, कक्षा तीन से पांच में 72272, कक्षा छह से आठ में 75,556 परीक्षार्थी अध्ययनरत हैं। परियोजना ने कहा है कि विद्यार्थियों को अच्छी...