समस्तीपुर, जनवरी 21 -- दलसिंहसराय । हरियाणा के अंबाला कैंट में पैसे दोगुना करने के नाम पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी और लूट को अंजाम देने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। हरियाणा पुलिस ने बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मुख्य आरोपी पंकज कुमार लाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को तीनों आरोपियों को सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद हरियाणा पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। पुलिस ने पंकज के घर से 6 लाख रुपये नकद, करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और एक इनोवा कार जब्त की है। अंबाला कैंट रेल थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि पंजाब निवासी मिस्टर जोशी ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि गिरोह ने रुपये डबल करने और ऋण की राशि पर म...