मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- जनपद में 1 लाख 89 हजार 868 किसानों को करीब 37 करोड 97 लाख 36 हजार रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि जारी हुई है। शासन स्तर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी हुई है। किसानों के खातों में पैसा भी आना शुरू हो गया है। प्रत्येक किसान के बैंक खाते में दो हजार रुपए की धनराशि आयी है। उधर कृषि विज्ञान केंद्र बघरा में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण समस्त किसानों व अधिकारियों के द्वारा दिखाया गया है। पिछली बार पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त करीब 2.03 लाख किसानों को जारी हुई थी। बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी की गई है। जनपद में करीब 2 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है, लेकिन अभी 1,89,868 किसानों को 37.97 करोड की पीएम किसान सम्मान निधि जा...