पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- बिलसंडा। नए साल पर 1 करोड़ 81 लाख से तीन जर्जर सड़कों व एक पुल की मरम्मत की सौगात शासन ने दी है। विधायक विवेक वर्मा ने चारों कार्यों का मंगलवार को शिलान्यास करते हुए आमजन से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने की अपील की है। विधायक ने बताया कि सिमरोली मार्ग का 63.85 लाख, ईंटगांव बमरोली मार्ग से फिरसा भूड़ा मार्ग का 29.65 लाख, ईंटगांव बमरोली रोड के मध्य किमी. छह के लघु पुल की 60.75 लाख व मोहम्मदपुर से रामपुर ता. ईंटगांव सड़क की 27.33 लाख से मरम्मत होगी। काफी दिनों से ये सड़कें जीर्णशीर्ण थीं। आमजन को आवागमन में दिक्कतें हो रहीं थीं। शासन से मिली स्वीकृति के बाद मंगलवार को इनका शिलान्यास किया गया है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। विधायक ने बताया जल्द ही ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...