वाराणसी, अगस्त 11 -- वाराणसी। रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार ने पहली बार तीन दिन के लिए महिलाओं और उनके एक सहयात्री को नि:शुल्क यात्रा की सहूलियत दी थी। वाराणसी परिवहन निगम की बसों में तीन दिनों में 1 लाख 80 हजार 436 बहनों और सहयात्रियों ने नि:शुल्क सफर किया। रोडवेज ने 2 करोड़ 11 लाख 62 हजार रुपये का किराया वहन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि 8 अगस्त से 10 अगस्त तक यात्रा करने वाली बहनों की संख्या 1,53,691 रही। वहीं सहयात्रियों की संख्या 26745 थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...