पटना, अक्टूबर 17 -- मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के टिकट पर अलीनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। और अब बिहार की सियासत में कदम रख दिया है। अपने शपथ पत्र में उन्होने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक मैथिली के पास 1 लाख 80 हजार कैश है। 2 करोड़ 32 लाख की प्रॉपर्टी की मालिक हैं। बीते पांच सालों की कमाई की बात करें तो 2023 से 2024 में 28, 67,350 की कमाई की। वहीं 2022-23 में 16,98,840, 2021-22 में 15,93,730, 2020-21 में 11,15,150 और 2019 20 में 12,02,960 आय रही। मैथिली के पास 47,00,000 रुपये की स्वार्जित संपत्ति है। जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य 1,50,00,000 रुपये है। शपथ पत्र में आय का जरिया गायकी, सोशल मीडिया और ब्रांड इन्डोसमेंट बताए गए हैं। वहीं अगर मैथिली की पढ़ाई की बात करें ...