सोनभद्र, जून 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। एसटीएफ लखनऊ व राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की दोपहर बाद हिंदुआरी तिराहे के पास से एक डीसीएम से 18 कुंतल छह किलो 560 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्ता बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद डोडा की अनुमानित कीमत एक करोड़ 80 लाख 65 हजार छह सौ रूपये बताई जा रही है। लखनऊ एसटीएफ व राबर्ट्सगंज पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान हिंदुआरी तिराहे से करीब 100 मीटर आगे मिर्जापुर रोड पर एक डीसीएम वाहन को रोककर जांच की। जिसमें से 18 कुंतल छह किलो 560 ग्राम मादक पदार्थ डोडो पोस्ता बरामद किया गया। साथ ही दो तस्कर अकरम खां पुत्र मुल्तान खां, निवासी मकरंदपुर कुड्डा, थाना भमौरा व मो. आरिफ पुत्र हनीफ अंसारी, निवासी क्यूना शादीपुर, थाना भमौरा, जनपद बरेली को गिरफ्तार करते हुए राबर्ट्सगंज कोतवाल...