एटा, मई 30 -- बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजना योजना सहित अन्य मामलों की ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण न करने वाले 279 विद्यालयों से संबंधित पांच ब्लॉकों के एबीएसए को नोटिस जारी किए गए हैं। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को भी ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण न कराने को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के 672 विद्यालयों में ऑडिट कराया गया। इसमें से 279 विद्यालयों में ऑडिट आपत्तियां 1.8 करोड़ रुपये की पायी गई थी। इनमें ब्लॉक शीतलपुर में 50, सकीट 85, जैथरा के 136 शामिल है। ऑडिट टीम ने इन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को ऑडिट आपत्तियों दूर कर अवगत कराये जाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी आज तक विद्यालय प्रधानाध्यापक ने ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण नहीं कराया गया। इसको लेकर ऑडिट टीम ने आत्तियों के बारे में शासन ...