बगहा, जुलाई 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम के नवअधग्रिहित क्षेत्र के लिए कुल 1.79 करोड़ की लागत वाली सड़क-नाला नर्मिाण की 16 योजनाओं का कार्यादेश सोमवार को जारी किया। मेयर ने कहा कि नगर निगम के नवअधग्रिहित क्षेत्र में बुनियादी ढांचा और सुविधाओं का विकास मेरी प्राथमिकताओं में ऊपर है। उन्होंने सभी स्वीकृत विकास योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ नर्धिारित समय सीमा में पूरा करने का दिया आदेश अभियंताओं को दिया। उन्होंने बताया कि वार्ड 39 हरदिया में शिव राउत के खेत से पानी टंकी होते हुए अजय राम के घर के तरफ जाने वाली सड़क में ईट सोलिंग के स्वीकृति के साथ इस कार्य के लिए 12,20,700 की राशि नर्धिारित की गई है। वही वार्ड संख्या 45 में काशी साह के पोखरा से लेकर आनन्द साह के मिल ...