अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। बिजली सुधार की कवायद के बीच विभाग मंडी धनौरा ग्रामीण क्षेत्र में 1.79 करोड़ रुपये से कुल 22.5 किमी नई ओवरहेड व अंडरग्राउंड लाइन बिछाएगा। इसमें 132 केवी पीपली तगा से 33/11 केवी उपकेंद्र मंडी धनौरा उपकेंद्र के बीच 84.88 लाख रुपये से 7.5 किमी लंबी लाइन और 132 केवी पीपली तगा से ही मलेशिया फीडर के बीच 94.21 लाख रुपये के बजट से 15 किमी लंबी 33 केवी लाइन शामिल है। नई लाइनों के बिछने से क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों को इसका लाभ मिलेगा। मंडी धनौरा से बछरायूं के बीच जर्जर लाइनों की वजह से बार-बार बनने वाला आपूर्ति का संकट अब नहीं होगा। इसके लिए बिजनेस प्लान के तहत विभाग मंडी धनौरा ग्रामीण क्षेत्र में 1.79 करोड़ रुपये के बजट से कुल 22.5 किमी नई ओवरहेड व अंडरग्राउंड लाइन बिछाएगा। गौरतलब है कि 33 केवी उप...