रामपुर, नवम्बर 19 -- पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त आज जारी होगी। इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं। जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है उनके खातों में किस्त आनी मुश्किल है। जिले में अभी 60 हजार किसान ऐसे हैं जिनकी फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई है। किसानों के खातों में 21वीं किस्त के दो-दो हजार रुपये आएंगे। जिले में फार्मर रजिस्ट्री कराने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। 1.75 लाख से अधिक किसानों ने अभी तक अपनी रजिस्ट्री कराई है। लघु एवं सीमांत किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान समान निधि में छह-छह हजार रुपये दिए जाते हैं। कई किस्त के माध्यम से किसानों के खातों में यह राशि आती है। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों में राशि भेजी जाएगी। जिले के सभी ब्लॉकों प...