सोनभद्र, फरवरी 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद के एक लाख 74 हजार 452 किसानों को सोमवार को 32 करोड़ 89 लाख चार हजार रूपये की धनराशि उनके खाते में भेजी गई। प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किया। इसको लेकर जनपद, ग्राम व ब्लाक स्तर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। किसानों को प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी दिखा गया। जनपद में ग्राम पंचायत स्तर, विकास खंड स्तर एवं जनपद स्तर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पीएम किसान लाभार्थी की 19वी किस्त का हस्तान्तरण प्रधानमंत्री ने भागलपुर बिहार से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण किसानों को दिखा गया। जिसमें जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला महामंत्री भाजपा रहे। इस मौके पर दिनेश व...