बिजनौर, जुलाई 17 -- एक जुलाई से चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत टीम घरों का निरीक्षण कर रही है। 1,70, 643 घरों का भ्रमण करने के दौरान अब तक देखे गए कंटेनरों में से 31 जगह डेंगू का लार्वा मिल चुका है। लार्वा नष्ट कराने के साथ ही लोगों को जागरूक किया गया है। जनपद में पहली जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता के मुताबिक टीम ने अब तक अभियान के तहत 1,70,643 घरों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन घरों में 2,37,194 कंटेनरों को देखा। टीम को 31 जगह डेंगू का लार्वा मिला है। कासमपुर गढ़ी में दो, कोतवाली देहात में तीन, जलीलपुर में पांच, चंदक में तीन, नूरपुर में पांच, नहटौर में तीन, स्योहारा में दो, हल्दौर व किरतपुर में एक-एक डेंगू का लार्वा मिला। टीम ने सभी जगह तुरंत ही लार्वा को समाप्त कराया। ब...