बरेली, मई 25 -- पुलिस ने फरीदपुर के भूरे खां गोटिया में तस्कर के घर छापेमारी करके 11 बोरों में 1.70 क्विंटल डोंडा चूर्ण (अफीम निकाले जाने के बाद पोश्ता का सूखा फल) बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए डोडा चूर्ण की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई गई है। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि भूरे खां गोटिया निवासी मुनाजिर और जाकिर ढाबों पर डोडा चूर्ण सप्लाई कर रहे हैं। शुक्रवार को देर शाम पुलिस टीम ने मुनाजिर और जाकिर के घर छापेमारी की तो दोनों भाग निकले। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया। घर में तलाशी के दौरान 11 बोरों में 1.70 क्विंटल डोडा चूर्ण बरामद किया। तस्करों ने पूछताछ करके पुलिस ने ढाबा संचालकों को सूचीबद्ध किया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि डो...