किशनगंज, अक्टूबर 25 -- किशनगंज। नगर परिषद किशनगंज के अधीन खगड़ा में करीब 1.68 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सरकारी वेयरहाउस निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। घटिया लाल ईंट और स्थानीय स्तर की बालू से निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर विकास प्रमंडल के इंजीनियर को जांच के आदेश दिए थे। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं हो सकी है, जिससे पूरे प्रकरण में लीपापोती की आशंका गहराती जा रही है। मानकों की अनदेखी, लाल ईंट और लोकल बालू से दीवारें खड़ी! सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी स्थायी सरकारी भवन में फ्लाई ऐश (उजली) ईंट और उच्च गुणवत्ता की बालू का उपयोग किया जाना अनिवार्य है। इसके बावजूद निर्माण स्थल पर खुलेआम घटिया किस्म की लाल ईंट और सस्ती लोकल बालू का उपयोग किया गया। व...