मधुबनी, जुलाई 21 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी सहित सूबे में बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे करीब 1.67 करोड़ लोगों को जुलाई माह के बिल से ही मुफ्त बिजली मिलने लगेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने वाले दिनों में एक करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। 14 करोड़ बिहार वासियों के लिए सीएम नीतीश कुमार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ये बातें रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी ने कहीं। श्री भंडारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सभी वृद्ध, दव्यिांग, विधवा पेंशन योजना की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया। यह राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को मिलनी शुरू हो गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हर पंचायत में 50 लाख की लागत से विवाह भवन बनाने...