संभल, नवम्बर 27 -- नगर पंचायत सिरसी द्वारा आवारा गोवंशीय पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया गया है। कस्बे में 500 पशुओं की क्षमता वाली आधुनिक कान्हा गोशाला का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। गोशाला निर्माण के लिए शासन द्वारा 1,65,12,000 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। नगर पंचायत के अधिकारी एवं जिम्मेदार कर्मचारी निर्माण कार्य को गति देने में जुटे हुए हैं। अभी तक लगभग 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आने वाले समय में यह गोशाला पूरी तरह से तैयार होकर जनता को बड़ी राहत प्रदान करेगी। नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित इस गोशाला में पशुओं के संरक्षण और उनकी देखभाल की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निर्माणाधीन कान्हा गोशाला में विशेष रूप से भूसा गोदाम, चारा गोदाम और पशुओं के लिए पर्याप्त पानी की व...