गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम के संपत्ति कर को लेकर मंडी समिति और स्थानीय व्यापारी आमने-सामने आ गए हैं। व्यापारियों ने 1.65 करोड़ के टैक्स को लेकर मंडी समिति की तरफ से 231 दुकानदारों को भेजे गए नोटिस का विरोध किया है। व्यापारियों का कहना है कि आवंटन की शर्तों में संपत्ति कर देने का जिक्र नहीं है। वहीं, मंडी समिति के सचिव की दलील है कि नगर निगम ने 1.65 करोड़ के टैक्स बकाया को लेकर 231 दुकानदारों की सूची भेजी है। ऐसे में उन्हें नोटिस दिया गया है। नगर निगम ने मंडी समिति के सचिव को महेवा मंडी के 231 बकाएदारों की सूची भेजी है। इनपर 10 हजार से लेकर सवा दो लाख रुपये तक का संपत्ति कर का बकाया है। इसके बाद मंडी समिति की तरफ से सभी दुकानदारों को नोटिस भेज कर निगम का संपत्तिकर जमा करने की बात कही गई है। नोटिस में कहा गया है कि...