मोतिहारी, अगस्त 28 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। 1.64 करोड़ की राशि से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एग्रीकल्चर कॉलेज का विकास किया जाएगा। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कोरवा और कौशल्या फाउंडेशन के बीच सीआरएस प्रोजेक्ट हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास भवन का निर्माण तथा वानिकी एवं बागवानी महाविद्यालय का विकास शामिल है। यह पहल सांसद राधामोहन सिंह के मार्गदर्शन में की जा रही है। जिसका उद्देश्य देशभर की छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना तथा कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में उच्च शिक्षा अवसंरचना को सुदृढ़ करना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज एवं वानिकी एवं बागवानी महाविद्यालय, डॉ. राजे...