फतेहपुर, मई 26 -- फतेहपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 162024 बच्चों को जल्द यूनिफार्म की धनराशि मिलेगी। पहले बैच में इन बच्चों के आधारकार्ड का सत्यापन कर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शेष बच्चों के आधारकार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। उन्हें भी धनराशि दी जाएगी। जिले के परिषदीय स्कूलों में 180168 बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा आदि के लिए शासन से धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। प्रति बच्चे को 12 सौ रुपये दिए जाते हैं। नए सत्र की शुरुआत में ही सभी बच्चों को यूनिफार्म की धनराशि दी जानी थी, लेकिन सवा महीने का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में नहीं भेजी जा सकी है। अभी विभाग की तरफ से बच्चों के आधारकार्ड का सत्यापन कर शासन को भेजा जा रहा ...